प्रदेश में कोरोना के ताजा हालातों पर चर्चा व कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक ली। उज्जैन के बृहस्पति भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उज्जैन से संभाग आयुक्त आनंद शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल सहित पुलिस व प्रशासन के कई आला अधिकारी जुड़े। यहां बैठक में संभाग के सभी जिलों में कोरोना के ताजा हालातों व कोरोना को रोकने के लिए किए गए उपायों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही दुकानदारों व व्यापारियों को रियायत देने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए कुछ और छूट देने पर भी चर्चा की गई जिसका निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।