महिदपुर विधायक की दबंगई से परेशान एक परिवार, गृहमंत्री मिश्रा से लगाई गुहार

2020-06-24 66

उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील से भाजपा के दबंग विधायक बहादुर सिंह चौहान पर एक परिवार ने परेशान करने का आरोप लगाया है। परिवार ने आरोप लगाया कि विधायक ने दादागिरी से इस कदर परेशान कर रखा है कि उसे अपना गांव और जिला छोड़कर दूसरे जिले में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि वहां भी विधायक का खौफ उनका साये की तरह पीछा नहीं छोड़ रहा है। विधायक की दबंगई से परेशान इस परिवार की महिलाओं ने मंगलवार की शाम उज्जैन आए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से विधायक के खौफ से बचाने की गुहार लगाई और गृह मंत्री के पैर पकड़ लिए। गृहमंत्री  के उज्जैन दौरे के दौरान  महिदपुर विधायक से पीड़ित परिवार मिलने पहुंचा। यहां पर उन्होंने विधायक की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस दौरान पीड़ित महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर मंत्री के  पैर पकड़ते दिखाई दी। पीड़ित परिवार की महिलाओं के मुताबिक विधायक का बेटा धीरेंद्र सिंह चौहान 70 लाख रुपए पता नहीं कहाँ सट्टे में हार गया। अपने विधायक पिता से बचने के लिए उसने झूठ बोल दिया कि उसने पैसे राजेश जैन को उधार दे दिए हैं। तभी से विधायक 70 लाख रुपये देने का दबाव बना रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। विधायक की वजह से उन्हें अपना गांव महिदपुर छोड़ना पड़ा है और मजबूर होकर देवास में रहने को मजबूर हैं। विधायक राजनीतिक रुतबे का इस्तेमाल कर उसके पति के खिलाफ थानों में झूठी शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। परिवार ने विधायक से जान का खतरा बताया। परिवार ने गृहमंत्री से गुहार लगाई कि विधायक से बचाओ नहीं तो उन्हें परिवार सहित आत्म हत्या करनी पड़ेगी। 

Videos similaires