पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

2020-06-24 2

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार घट्टिया तहसील मुख्यालय व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विधायक रामलाल मालवीय के नेतृत्व में केंद्र की नरेंद्र मोदी व राज्य की शिवराज सिंह सरकार द्वारा की गई पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के भावों में बढ़ोतरी को लेकर तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन देते हुए एसडीएम गोविंद दुबे व तहसीलदार शिवराम कनासे को महामहिम राष्ट्रपति के नाम पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के भावों में कमी करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। विधायक मालवीय ने पत्रिका को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिस तरह से रोजाना पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के भावों को बढ़ा रहे है। प्रदेश सहित हिन्दुस्तान की जनता यह पूछना चाहती है कि पिछले समय जब पेट्रोल-डीजल 60 रूपए लिटर था, तब शिवराजसिंह साइकिल से विधानसभा जा रहे थे। ठीक उसी तरह आज पेट्रोल-डीजल के भाव 80 रूपए लिटर हो गया है, जिसके अनुरूप मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को मानवता और राज्य की जनता के 'मामा' होने के नाते उन्हें अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। धरने के दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दरबारसिंह रूणजी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचन्द्र गनावा, प्रदेश कांग्रेस आईटी व सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव दिपांशु जैन, आईटी सेल ब्लाक अध्यक्ष अशोक मालवीय, सरपंच कालू बाबा, जितेंद्र बैरागी, जनपद सदस्य किशन चंदेल, विनोद कारपेंटर, राजेश शर्मा, रमेश मकवाना, हयातुद्दिन कुरैशी, राजाराम मालवीय सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद थे। जानकारी ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता हरलाल मालवीय ने दी ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires