आने वाले वक्त में ये कोरोना संकट कितना भारी पड़ने वाला है, शायद इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। कोरोना काल तो गुजर जाएगा लेकिन पीछे छोड़ जाएगा बेरोजगारी और गरीबी। और इसका बड़ा असर बच्चों पर भी देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों के बच्चों को बड़ी संख्या में यह कोरोना संकट प्रभावित कर सकता है। यूनिसेफ की एक नई रिपोर्ट में इसका अनुमान लगाया गया है। उसके मुताबिक 12 करोड़ बच्चे अगले छह महीनों के भीतर गरीबी की चपेट में आ सकते हैं. जिससे भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों में ऐसे बच्चों की कुल संख्या बढ़कर 36 करोड़ हो जाएगी।
#Coronavirus #Covid19Pendamic #Unicef
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru