चिरगांव थाने में अपराधियों को शरण दी जा रही है। बीती 23 जून को पत्रकार नाजमा आब्दी के घर सलमान उर्फ गोलू शाहरुख राईन और अरशद खान रात्रि के समय गाली गलौज करने आए और विरोध करने पर भाई को लाठी-डंडों से पीटा साथ ही घर में घुसकर सामान में तोड़फोड़ भी की। जिसके बाद पत्रकार द्वारा थाना परिसर में जानकारी दी गई लेकिन चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। बल्कि फरियादियों के साथ ही बदतमीजी की गई। मारपीट किए हुए कई घंटे हो गए। लेकिन किसी भी प्रकार का इलाज नहीं करवाया गया।