कांग्रेस के इस नेता ने मोदी को बताया चौपट राजा, जानिए क्यों

2020-06-24 1

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा निशाना। किसान, मजदूर, व्यापारी और आम आदमी की कमर तोड़ने वाला फैसला बताया तो वही इशारों में उद्योगपति को लाभ पहुचाने का भी आरोप लगाया। प्रमोद तिवारी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा "अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा"; वाह रे मोदी जी आपने उसी चौपट राज का दर्शन करा दिया। आज दिल्ली में डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है। देश की हर सरकार ने आजादी के बाद डीजल को इस लिए सस्ता रक्खा था कि किसान की लागत कम रहे, ट्यूबवेल, ट्रैक्टर में लागत सस्ती रहे। वही उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों पर भी प्रभाव पड़ेगा, व्यापारी ट्रकों से सामान मंगवाता है कि सस्ता रहे। सबके पास तो कार नहीं होती मोदी जी, ट्रेन और बस भी डीजल से ही चलती है। आपने डीजल महंगा करके किसान, मजदूर व्यापारी व अन्य साधारण वर्ग की जिस तरह से नोटबन्दी हुई थी, उससे कमर टूटी थी, और आज आपने तबाह और बर्बाद करने को एक कदम और आगे बढ़ा दिया। एक बड़े उद्योगपति ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह कर्जमुक्त हो गया, जब इस दुनियां में सबसे सस्ता बिक रहा है पेट्रोल, डीजल और कच्चा तेल तो इस देश में आज भी लगभग पचहत्तर, छिहत्तर और अस्सी रुपये में बिक रहा है। पहले तो आपने एक उद्योगपति को कर्ज मुक्त किया, अब मैं नहीं जानता कि किस ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को फायदा पहुंचाने के लिए ये नीति बनी, पर ये नीति तबाह कर देगी, बर्बाद कर देगी हमारी अर्थव्यवस्था को। किसान की कमर तोड़ देगी, छोटा व्यापारी इससे तबाह हो जाएगा, रहम कीजिये मोदी जी बहुत जुल्म हो चुके मोदी जी। अब तो कोई ऐसी नीति बनाइये की गरीब की जेब से निकल कर पैसा अमीर की तिजोरी में न जाए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires