डीजल के दामों पर विरोध ऐसा कि चलाया खेतो में हल

2020-06-24 7

अमेठी। देश में लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा बिजली की कीमतें भी बढ़ी हुई है। ऐसे में सपाइयों ने यहां अमेठी में खेत में हल चलाकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। गौरतलब हो कि बुधवार को अमेठी में सपा महिला मोर्चे की महासचिव और सपा नेता जय सिंह के नेतृत्व में सपाई और किसान खेतो में पहुंच गए। किसानों ने यहां खेतो में ट्रैक्टर साइड लगाकर खड़ा कर दिया, और पुरानी पद्धति पर हल उठाकर खेतो की जुताई किया। दरअस्ल सपाइयों के साथ किसानो का ये विरोध प्रदर्शन डीजल के बढ़े दामों और बिजली के दामों की बढ़ोत्तरी के विरोध में किया गया। गुंजन सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम और बिजली के दाम जो महंगे हुए हैं, उससे हमारे अन्नदाता किसान परेशान है। अगर मोदी सरकार को बदला लेना है, तो वो चीन और पाकिस्तान से बदला ले वो। हमारे देश के अन्नदाता किसान से क्यों बदला ले रहे हैं। सरकार किसानों को सहुलत दे और युवाओं को रोजगार दें। उन्होंने कहा की बीजेपी नहीं चाहती कि युवा शिक्षित हो, क्योंकि युवा शिक्षित होंगे तो स्मृति ईरानी की डिग्री के बारे में पूछेगे और अडानी और अंबानी के बारे में पूछेंगे। आपको बता दें कि देश में तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है। जिससे लोगों में उबाल आ गया है। यहां बाकायदा लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं। सरकार को किसान विरोधी और नवजवान विरोधी बता रहे हैं।

Videos similaires