जीतू पटवारी ने बताया पीएम मोदी के फिट रहने का फंड़ा, ट्वीट कर कही ये बात

2020-06-24 203

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर वो एक वी़डियो शेयर कर सुर्खियों में आ गए, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के फिट रहने का फंड़ा बताया है। पटवारी ने वीडियो शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। 


गौरतलब है कि बढ़ते पेट्रोल- डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इसी दौरान जीतू पटवारी ने ट्वीट कर बीजेपी को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मनमोहन की सरकार में जब पेट्रोल 65 रुपए हुआ तो शिवराज साइकल सवार हो गए अब 90 रुपए होने को हैं पता नहीं कब ये साइकल चलाएंगे। साथ ही लिखा कि मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई। 1-नोटबंदी 2-जीएसटी 3-महंगाई 4-बेरोजगारी 5-मंदी, परंतु अभी तक "विकास" पैदा नहीं हुआ। अबकी बार डीजल 100 के पार........ यही तो है मोदी सरकार। 


















 































 








 

 


























 









 










Videos similaires