अमेठी: बाइक सवार हमलावरों ने अधेड़ पर दागी गोलियां, मचा हड़कम्प

2020-06-24 17

अमेठी फुरसतगंज थाना क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के पास एक अधेड़ पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी मोहम्मद रफीक (50) पुत्र मोहम्मद नसीर आज शाम तेंदुआ चौराहे से अपने घर जा रहे थे। अभी वो रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे थे कि अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज पहुंचे जहां पर डॉक्टर एच पी यादव ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक फुरसतगंज डॉ यादव ने बताया कि मोहम्मद रफीक के बाएं हाथ और सीने के बाई तरफ से गोली निकली है।

Videos similaires