ब्रांडेड कंपनी के मसाले तैयार कर मार्केट में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

2020-06-24 141

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस ने डुप्लीकेट राजेश मसाला तैयार करके मार्केट में बेचने फैक्ट्री के मालिक समेत 11 लोगों को बनारस से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री मालिक वर्षो से ब्रांडेड कंपनी के मसालों का डुप्लीकेट तैयार कर मार्केट में बेंच रहा है। पूर्व में एवरेस्ट मसाले, अशोक मसाला, टाटा नमक और घड़ी डिटर्जेंट तैयार कर बेचने के मामले में जेल जा चुका है।

एसपी अमेठी डा. ख्याति गर्ग ने मीडिया को बताया कि 23 जून को सूचना मिली थी कि राजेश मसाला ब्रांड के जो मसाले हैं उसमे कुछ मिलावटी सामान के साथ दो तीन लोगों को पकड़कर जब तहकीकात की गई तो पता चला वो नकली सामान बेंच रहे हैं। इनके नाम नीरज, राधेश्याम, आसिफ और अमजद हैं जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इन आरोपितों ने बनारस के रहने वाले राकेश गुप्ता से माल लेकर बेचने की बात बताई। फैक्ट्री मालिक राकेश केमिकल मिलाकर नकली मसाला तैयार करता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। एसपी ने बताया कि पूर्व में राकेश ने टाटा नमक, घड़ी डिटर्जेंट और अशोक मसाले का डुप्लीकेट माल तैयार करके बेंच चुका है। 11 लोगों को मैं फैक्ट्री मालिक के गिरफ्तार किया। राकेश पर 2006 और 2019 में मुकदमा दर्ज हो चुका है।

Videos similaires