आज शामगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने स्थानीय शिव हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पेट्रोल डीजल के भाव में भारी वृद्धि को लेकर धरना दिया। इस दौरान ज्ञापन भी लाया गया जिसमें मांग की गई कि वर्तमान में कोविड 19 कोरोना के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। रोजी रोटी का संकट आ गया है इसी संकट को देखते हुए वर्तमान में सरकार के द्वारा जो पेट्रोल डीजल के भाव वृद्धि की गई है, इसे तत्काल वापस लिया जाए और पेट्रोल डीजल की रेट में कमी की जाए। कांग्रेस सदस्यों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार आर एल पुनिया को ज्ञापन दिया और भारी नारेबाजी करते हुए विरोध व्यक्त किया। इस अवसर पर शामगढ़ नगर के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए।