ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का लाखों रुपयों से भरा एटीएम उखाड़कर ले गए बदमाश

2020-06-24 12

आगरा- लॉकडाउन के बाद अपराध में तेजी देखने को मिली है। अनलॉक-1.0 में बदमाशों के निशाने पर बैंकों के एटीएम हैं। बुधवार को आगरा के फतेहपुरसीकरी में बदमाशों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़ कर चोरी कर लिया। इस घटना के बाद बैंक और पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जून माह में जनपद में एटीएम में चोरी की यह दूसरी घटना है।फतेहपुर सीकरी हाईवे पर मंडी समिति के सामने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का एटीएम लगा हुआ है। बताते हैं यह गार्ड रहित एटीएम हैं और रात में इसका शटर बंद था। बीती रात्रि लगभग 2:00 बजे अज्ञात बदमाशों ने इसका शटर तोड़ा और रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़कर ले गए।इस वारदात की जानकारी बुधवार सुबह उस वक्त हुई जब बैंक खुली। एटीएम न देखकर सभी हैरान रह गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार, थाना प्रभारी राजकमल सिंह बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं एसपी ग्रामीण रवि कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। बैंक और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी।

Videos similaires