Special: रूस में शुरू हुई विक्ट्री डे परेड, राजनाथ सिंह हुए शामिल

2020-06-24 343

रूस के मोस्को में विक्ट्री डे परेड शुरू हो गई है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. दरअसल इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राजनाथ सिंह सोमवार को ही रूस पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस परेड में भारत के जवान भी शामिल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक परेड में रूस के 13 हजार सैनिक, आर्मी की 234 गाड़िया, मिसाइल और टैंकों के साथ मार्च पास्ट करेंगे. वहीं 75 प्लेन फ्लाइ पास्ट में हिस्सा लेंगे.
#Russia #Rajnathsingh #India