भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव जारी है और इस मसले पर दिल्ली में राजनीति भी गरमाई हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं, तो अब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पलटवार कर रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर जेपी नड्डा ने राहुल को घेरा और कहा कि एक राजवंश गलत बयान देता है और उसके वफादार झूठ फैलाने में जुट जाते हैं.