जुगाड़ से खेती का काम हुआ आसान

2020-06-24 3

बड़वानी के एक किसान भगवान रणछोड़ मुकाती ने अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए एक उपकरण तैयार किया। जिसकी सहायता से खेती का काम आसान हो गया उन्होंने पुराने स्कूटर के इंजन की सहायता से इस उपकरण को तैयार किया लॉक डाउन और कोरोना के कारण किसानो को मजदुर नहीं मिल रहे थे और यदि मजदूर मिल भी जाते तो उनकी मजदूरी मांग बहुत अधिक होती है। इस उपकरण की सहायता से एक व्यक्ति कई मजदूरों का काम अकेला कुछ घंटो में कर सकता है भगवान जी ने बताया कि जो किसान मध्यम वर्ग का है और जिनके पास कृषि भूमि कम है उसे खेती करने से ज्यादा लाभ नहीं होता। क्योंकि बीज बुआई से लेकर फसल तैयार होने तक काफी खर्च आता है। फसल तैयार होने के बीच में कुछ जंगली जानवर, फसल वायरस और मौसमी कीटो क कारण फसल बर्बाद हो जाती है। यदि कभी फसल अच्छे से तैयार हो भी जाती है तब फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता है। इसलिए अगली फसल तैयार करने में किसानो को मज़बूरी में कर्ज लेना पड़ता है। अगर कभी कर्ज नहीं जुका पाएं तो किसान नकारात्मक विचारो से घिर कर गलत निर्णय ले लेता है। इस उपकरण की सहायता से एक व्यक्ति कई मजदूरों का काम अकेला कुछ घंटो में कर सकता है, जिससे किसान को कुछ पेसो की बजत होगी और उस किसान को लाभ होगा।

Videos similaires