watch-massive-fire-breaks-out-in-unicharm-company-at-gidc-ahmedabad-
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के साणंद इलाके में गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) की एक फैक्ट्री में आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि, पूरा यूनिट जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड का सेंटर यहां से काफी दूर था, ऐसे में दमकल का दस्ता पहुंचने में देरी हुई। हालांकि, मौके पर आसपास के क्षेत्रों से 20 से ज्यादा फायर टेंडर आग बुझाने में जुट गए। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर 25 फायर टेंडर मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।