सोशल डिस्टेंसिंग नहीं, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाएं-मंत्री डॉ मिश्रा

2020-06-24 6

उज्जैन- गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज उज्जैन के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कोविड केयर सेंटर पहुंचकर कोरोना मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने उनका हालचाल जाना और आश्वस्त किया कि मध्य प्रदेश की सरकार उनके साथ हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना वॉरियर्स का कोविड-19 पहुंचकर उत्साहवर्धन किया। मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि समाज में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई है। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी सबसे कारगर उपाय है और जरूरी है कि हम फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। कोरोना के संक्रमण काल में हर व्यक्ति को चाहिए कि मरीजों और उनके परिजनों से भेदभाव नहीं करें, बल्कि सभी के साथ सहानुभूति और सदभावना पूर्वक व्यवहार करें। मंत्री डॉ मिश्रा ने पीटीएस के कोविड केयर सेंटर में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और उपचार पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर आईजी  राकेश गुप्ता, कलेक्टर, एसपी और पीटीएस के प्रभारी चिकित्सक डॉ.एएस तोमर सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires