कानपुर शेल्टर होम केस में सीएम योगी ने संज्ञान, दोषियों को सख्त सजा के आदेश

2020-06-24 568

cm-yogi-adityanath-ordered-probe-in-kanpur-shelter-home-case-

कानपुर। कानपुर के संवासनी गृह में 57 संवासनियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने व 7 संवासनियों के गर्भवती पाए जाने के मामले को उत्तर प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश के बाद कानपुर पहुंची राज्य बाल अधिकार संरक्षण की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने संवासनी गृह से सम्बंधित घटना के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। मीडिया से बात करते हुए डॉ. शुचिता ने बताया कि जो चूक हुई है उसकी जांच के लिए उन्हें भेजा गया है।सीएम का सख्त आदेश है कि कहीं पर भी जिससे जो चूक हुई है, उसको सजा दी जाए।

Videos similaires