मेरे खेत में धान की रोपाई, खेत में धान की रोपाई कैसे करते हैं,how to work in the our field. खेती करना सीखें।

2020-06-24 47

मेरे खेत में धान की रोपाई, खेत में धान की रोपाई कैसे करते हैं। जय हिंद, जय जवान, जय किसान। पहले खेत का अच्छी तरह से जुताई कर लेते हैं, फिर उसमें पानी चला देते हैं, उसके बाद ट्रैक्टर से खेत में ले लो लगाकर बराबर कर दिया जाता है। फिर धान के बीज को उसमें छिड़काव कर दिया जाता है।उसके द्वारा हाथ से 20 को थोड़ा-थोड़ा करके जमीन में धंस आते हुए चले जाते हैं। इस तरह से खेत में धान की रोपाई हो जाती है। इस वीडियो में दिखाया गया कि धान की रोपाई कैसे होती है। इस वीडियो को ज्यादा ज्यादा देखें शेयर करें और सीखें धान की रोपाई कैसे होती है।

Videos similaires