सड़क गड्ढों में हुई तब्दील, पैदल भी चलना हुआ दूभर

2020-06-23 1

पिछले महीने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में मिट्टी लेे जा रहे डंफरों के आवागमन से क्षेत्र की अधिकांश सड़के गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिन सड़कों से गुजरना खतरे से खाली नहीं होता है। कूरेभार धनपतगंज मार्ग से इटवा मलनापुर गांव को जाने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस सड़क पर पैदल भी चलना मुश्किल भरा हो गया है ।इस मार्ग से दर्जन भर गांवों का आवागमन रहता है। डंफरों के नियमित आवागमन से सड़क पूरी तरह खस्ताहाल होगी है। वहीं आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं। छिट पुट बारिश होने पर पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है।

Videos similaires