लेफ्ट-राइट का सिस्टम खत्म, कल से खुलेंगी सभी दुकानें

2020-06-23 13

उज्जैन। कोरोना संकट से जूझ रहे उज्जैन के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमण की स्थिति कंट्रोल में होने से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ हुई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने बुधवार से पूरा बाजार खोलने का निर्णय लिया है। मंगलवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक के बाद गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक बुधवार से उज्जैन में कोरोना कंट्रोल होने के चलते अल्टरनेट एक दिन छोड़कर बारी बारी से लेफ्ट- राइट की दुकानें खोलने का सिस्टम खत्म हो जाएगा और दोनों तरफ की दुकानें खोली जा सकेगी। हालाँकि चाय समोसा रेस्टोरेंट आदि खोलने पर रोक यथावत रहेगी। वहीँ कावड़ यात्रा भी प्रतिबंध रहेगा। जबकि महाकाल मंदिर में दर्शन के समय को एक घण्टा बढ़ाया गया है। एसपी मनोज सिंह के मुताबिक बाजार खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और सख्ती से कराया जाएगा। इसलिए लोग और दुकानदार ईमानदारी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर सख्ती की जायेगी। 

Videos similaires