हिस्ट्रीशीटर गोलू प्रजापत हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया खुलासा

2020-06-23 1

उज्जैन हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोलू प्रजापत हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया खुलासा, सीने व कमर पर चाकू गोदकर अजहर और इकरार खान ने की थी हत्या। उज्जैन के आगर रोड पर दुर्गा आयशर ट्रैक्टर शोरूम के सामने सोमवार शाम को हुए हत्याकांड में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आगर रोड पर रहने वाला गोलू प्रजापत शाम 5:00 बजे घर पर ही था इसी दौरान अजहर मेव व इकरार खान नामक दो युवक आए और चाकू से हमला कर दिया। गोलू को सीने व कमर में चाकू लगे जिसे उसकी मां इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गई। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह ने घटना के तत्काल बाद सिटी एडिशनल एसपी रूपेश व सीएसपी पल्लवी शुक्ला के निर्देशन में एक टीम तैयार की जिसने तत्काल जांच शुरू की और मंगलवार सुबह पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक गोलू प्रजापत पर थाना चिमनगंज मंडी में करीब आधा दर्जन अपराध दर्ज है वहीं आरोपी अजहर व इकरार पर भी पूर्व के अपराध बताए जा रहे हैं। हत्याकांड का 12 घंटे के भीतर खुलासा करने पर एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।

Videos similaires