विदिशा। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उदयगिरि पॉइंट पर उठा मिल के नजदीक वाहन क्रमांक एमपी 04 टी ए 1336 बोलेरो को रोका। उसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे उनके पास से दो अलग-अलग स्थानों पर कुल 100 किलो गांजा जप्त किया गया है। एसपी विकास पांडे ने बताया कि बोलेरो के पीछे बॉडी को खोलकर उसमें 60 किलो गांजा अलग-अलग पैकेट में रखा हुआ था। वहीं 40 किलो गांजा ड्राइवर की सीट के आसपास छुपा कर रखा था। गांजे की कीमत ₹25,00,000 बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में 35 वर्षीय अंकेश और अंकित अहिरवार निवासी भोपाल और 19 वर्षीय सुभाष नगर विदिशा निवासी जुबेर है। सीएसपी ने बताया कि यह आरोपी गांजे को लेकर आए थे। उनसे बारीकी से पूछताछ की जा रही है कि गांजा कहां से लाए हैं और किस को डिलीवर करने जा रहे थे। इससे पूरी चैन को पकड़ा जा सकता है। वाहन जिसके नाम है उसे भी पकड़ा जा रहा है। एसपी विकास पांडे ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए कोतवाली टीआई वीरेंद्र झा और उनकी टीम को पुलिस अधीक्षक की ओर से ₹10,000 का नगद इनाम देने की घोषणा की गई।