कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चर्चित दरोगा से क्षेत्रीय लोगों में बैठा डर

2020-06-23 31

कानपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चर्चित दरोगा आंनद द्विवेदी से क्षेत्र के लोगो मे बैठा डर। पुलिस को अपना मित्र मानने वाली जनता को अब लगने लगा है। पुलिस से ही डर उच्च अधिकारियों के सख्त आदेश के बाद भी नही मान रहे। कुछ पुलिस कर्मी 3 दिन पहले युवक को मास्क ना पहनने पर आवास विकास 3 चौकी में तैनात दरोगा आंनद द्विवेदी और चहते हमराही अजीत के साथ किया था। चालन उससे भी मन नही भरा तो उसके फोन भी छीन लिए। लगातार उसी दिन से चौकी में पीड़ित अपने मोबाइल के लिए लगा रहा है चक्कर, लेकिन दरोगा जी और चहते हमराही लगातार कर रहे है हीलाहवाली। कही ऐसा तो नही पीड़ित का मोबाइल को न देने की मंशा न हो। आखिर कहा गए पीड़ित के मोबाइल?

Videos similaires