Coronil: बाबा रामदेव ने बताया कहां, कब और कैसे मिलेगी कोरोना की दवा कोरोनिल? | वनइंडिया हिंदी

2020-06-23 491

Patanjali on Tuesday launched 'Coronil and Swasari', what it claims is the Ayurvedic cure for treating COVID-19, which they said has been shown 100 per cent favourable results during clinical trials on affected patients, at Patanjali Yogpeeth in Haridwar. Acharya Balkrishna, MD of Patanjali Ayurved, claimed that an Ayurvedic medicine developed by the company has been able to cure COVID-19 patients within 3-14 days.

योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस को मात देने वाली दवा तैयार कर ली है. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी रामदेव ने कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवाई निकले. उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई को हमने तैयार कर ली है. इस आयुर्वेदिक दवाई का नाम कोरोनिल है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह भी बताया कि इस दवा को कहां से खरीदा जा सकता है. स्वामी रामदेव ने कहा कि आयुर्वेद की विधि से बनी दवाई कोरोनिल अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी. इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से घर पर यह दवाई पहुंचाई जाएगी.

#Coronavirus #SwamiRamdev #Patanjali #Coronil

Videos similaires