Mahela Jayawardene revealed that Rohit Sharma likes to gather a lot of information about the opponents before the game and that plays a part in him making vital decisions on the field. Despite all the leadership qualities Rohit brings to the table, Jayawardene feels the one trait that stands out is his ability to act on his natural way of thinking and then back it. Despite all the leadership qualities Rohit brings to the table, Jayawardene feels the one trait that stands out is his ability to act on his natural way of thinking and then back it.
धोनी महान कप्तान हैं. उनकी तुलना रिकी पोंटिंग से ही हो सकती है, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में. पर आईपीएल में धोनी की तुलना रोहित शर्मा से जायज है क्योंकि रोहित के पास धोनी से ज्यादा आईपीएल खिताब इस वक्त मौजूद है. चारा रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को जिताए हैं. जबकि धोनी के खाते में तीन आईपीएल खिताब है. देखने वाली बात ये भी है कि धोनी ने सबसे ज्यादा आठ फाइनल भी खेले हैं. पर धोनी और रोहित की कप्तानी के बारे में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने ने अपनी राय दी है. महेला जयवर्धने ने बताया कि एक लीडर के तौर पर हिटमैन कैसे अलग हैं.
#MSDhoni #RohitSharma #TeamIndia