पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर अपहरण का किया खुलासा, एसपी साउथ ने दी जानकारी

2020-06-23 17

कानपुर में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहरण की वारदात का किया खुलासा। इजी टारगेट समझकर वारदात को दिया गया था अंजाम। कानपुर पुलिस ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर और देखकर कहा जा सकता है कि या तो अपराध करने वालों की जेब लॉक डाउन में खाली हो चली थी या फिर उनका क्राइम की दुनिया मे पहला कदम था। जिसे वह ईजी टारगेट समझकर अंजाम देना चाहते थे। लेकिन पुलिस की जागरूकता ने उनके हौसलों को कुछ ही समय मे निस्ताबूत कर दिया और सभी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त कर ली। अधिक जानकारी के अनुसार हम जिस पुलिस खुलासे की बात कर रहें हैं। वह अनुराग द्विवेदी अपहरण कांड की आपराधिक वारदात की दास्तां है। जिसे बीते सोमवार की शाम गोविंदनगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर से अंजाम दिया गया था। अनुराग द्विवेदी एक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी के डायरेक्टर थे और अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। तभी बोलेरो सवार चार अज्ञात लोग उनके ऑफिस में आतें हैं और उनको जबरन अपने साथ ले जातें हैं। जिसकी सूचना अपहरण के रूप में पुलिस को दी जाती है। वहीं पुलिस भी वारदात को सुन हरकत में आकर अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट जाती है। जिसमें कुछ ही समय बाद सफलता भी प्राप्त हो जाती है और चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है। जिनका खुलासा करते हुए एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपहरणकर्ताओं ने ईजी टारगेट के तहत इस वारदात को अंजाम दिया था। जिनका अभी तक कोई भी आपराधिक रिकार्ड नही है इसलिए अपहरणकर्ताओं ने वारदात को अंजाम देते हुए 15 लाख की फिरौती तो ले ली थी लेकिन फरार होने में नाकामयाब रहे। एसपी के मुताबिक अनुराग द्विवेदी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है ।

Videos similaires