पानी बर्बाद करने का चल रहा है कम्पटीशन, कौन कितने घंटे में करता पानी बर्बाद

2020-06-23 11

थाना कोतवाली क्षेत्र में पानी बर्बाद करने का चल रहा है कंपटीशन। कौन कितना, कितने घंटे में पानी बर्बाद कर सकता है। 2 दिन पूर्व एक पोस्ट पंजाब बैंक की गई थी, जिसमें लगातार आठ से 9 घंटे पानी बहता था। अब यह दूसरी पोस्ट सूचना विभाग कार्यालय के सामने जिला अस्पताल की है, जहां हर रोज तकरीबन 15 से 16 घंटे पानी टंकी से बर्बाद होता है। मौजूदा लोगों का कहना है यह पानी कई दिनों से ऐसे ही बह रहा है। कोई भी इस पर ध्यान नहीं देता।

Videos similaires