प्रवासियों को वितरण किया गया को रोना राहत किट

2020-06-23 1

उतरांव थाना क्षेत्र के बरौना गांव में मंगलवार को 6 दर्जन से ज्यादा प्रवासियों को को रोना राहत किट का वितरण किया गया। कोरोना राहत किट पा कर प्रवासियों के चेहरे खिल उठे। कोरोना कॉल में लॉकडाउन में दूसरे प्रांतों में रह रहे मजदूर जो अपने घर के लिए आ गए हैं उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है तो प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासियों को कोरोना राहत किट का इंतजाम किया गया। उतरांव थाना क्षेत्र के बरौना गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान बिटोला देवी पत्नी महेश गौतम व लेखपाल के द्वारा लगभग 6 दर्जन से ज्यादा प्रवासियों को कोरोना राहत किट का वितरण किया गया।किट में आलू टमाटर प्याज आटा तेल चावल नमक मसाला आदि चीजें रही। वही किट पाकर ग्राम प्रधान पति महेश गौतम का प्रवासियों ने आभार व्यक्त किया।

Videos similaires