कौन है मरीना कंवर? सोनू निगम ने जिसके वीडियो से दी चेतावनी चेतावनी

2020-06-23 1

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में परिवारवाद की बहस ने उग्र रूप ले लिया है। गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) ने यह कह कर सनसनी फैला दी कि संगीत जगत में तो फिल्मों से भी ज्यादा माफियाओं का राज है।

वे यही नहीं रूके। उन्होंने टी-सीरिज के कर्ता-धर्ता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) को चेतावनी दे डाली कि वे सोनू से पंगा न ले वरना वे मरीना कंवर (Marina Kunwar) का वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर भूषण कुमार को एक्सपोज़ कर देंगे।

इसके बाद से ही मरीना कंवर को ढूंढा जा रहा है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये हैं कौन? और उस वीडियो में क्या है जिसके आधार पर सोनू निगम, भूषण कुमार को चेतावनी दे रहे हैं। फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी के हाथ वो वीडियो लगा है जिसमें मरीना एक टीवी चैनल से बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो में मरीना, भूषण के बारे में बात कर रही हैं। मरीना का कहना है कि वे एक म्यूजिक वीडियो के सिलसिले में हनी सिंह के साथ भूषण कुमार के ऑफिस में मिलने के लिए पहुंची। भूषण ने कहा कि वे एक प्रेस कांफ्रेंस में व्यस्त है और वे बाद में मिलेंगे।

बाद में भूषण ने कहा कि क्यों न मरीना, भूषण के घर पर बने ऑफिस में आ जाए, वहीं पर बात कर ली जाएगी। मरीना तय समय पर भूषण के घर पर स्थित ऑफिस में पहुंची।
मरीना ने आरोप लगाया कि उसने घर में उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी। जैसे ही उसकी पत्नी ने उसे बुलाया वह भाग निकला।
मरीना कंवर एक मॉडल और एक्टर हैं। वे सीआईडी और आहट जैसे टीवी धारावाहिकों के कुछ एपिसोड्स में नजर आ चुकी हैं। उन्हें अक्षय कुमार की नायिका बनने का मौका फिल्म 'मिलियन डॉलर बेबी' में मिला था, लेकिन फिल्म बंद हो गई। एक्टर मयूर वर्मा के साथ मरीना का रोमांस भी चला, लेकिन 2016 में दोनों अलग हो गए। उन्हें बिग बॉस 9 का ऑफर भी मिल चुका है।