VIDEO: पोते ने धक्के मारकर दादा-दादी को घर से निकाला, आपबीती सुन हो जाएंगे भावुक

2020-06-23 24

video-the-grandson-kicks-out-grandparents-from-home-watch-how-physically-harassed-them

राजकोट। गुजरात में राजकोट के मनहर प्लॉट क्षेत्र में एक शख्स ने दादा-दादी को धक्के मारकर घर से निकाल दिया। धक्का लगते ही दादी मकान के बाहर 3-4 फीट दूर गिरी। यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद कुछ स्थानीय लोगों द्वारा निर्दयी पोते को दुत्कारा गया। घटना का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने लगा।