बहुत हुई महंगाई की मार... अब बस भी करो सरकार... क्या पहुंचाओगे सौ के पार...

2020-06-23 6

बहुत हुई महंगाई की मार... अब बस भी करो सरकार... क्या पहुंचाओगे सौ के पार...

ये बात हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि लगातार 17वें दिन भी तेल कम्पनियों ने मनमानी कर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा कर दिया... आज पेट्रोल पर 20 पैसे और डीजल पर 54 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है... इसके बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम करीब 87 रुपए और डीजल के भाव 80 के पार पहुंच गए है... पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद ये तय माना जा रहा है कि कोरोना महामारी के कारण कमर तुड़वा चुकी देश की जनता को आने वाले दिनों में महंगाई की मार भी झेलनी पड़ेगी... कैसे.. देखिए इस रिपोर्ट में...

#PetrolPrice #DieselPrice

Videos similaires