भारतीय जनसंघ के संस्थापक और इसके पहले अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 67वीं पुण्यतिथि है। 23 जून 1953 को उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. भारतीय जनता पार्टी इस दिन को "बलिदान दिवस" के रूप में मनाती है। भोपाल भाजपा कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त करना स्व. मुखर्जी जी का स्वप्न था जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा करा के नेतृत्व में पूरा हो सका। इस दौरान प्रदेश कार्यालय, BJP में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के चरणों में समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया।