असराय स्थल में ही गायों को रखकर भूसा पानी की व्यवस्था

2020-06-23 6

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गौ असराय स्थल में ही गायों को रखकर भूसा पानी की व्यवस्था करने के लिए ग्राम प्रधान सचिव को कहा गया था। जिसे स्थानीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर गौ आश्रय स्थल पर जाकर देखा जा रहा है कि क्या व्यवस्था है और सरकार की मंशा के अनुसार आश्रय स्थल में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो, यदि कमी पाई जाती है तो संबंधित प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी को देखते हुए समथर थाना क्षेत्र के में बनी गौ आश्रय स्थल में नोडल अधिकारी एसके भट्ट के द्वारा कई गांव का निरीक्षण किया गया। और देखा गया था कि पिछली आंधी में शेड गिर चुके थे। वहां के व्यवस्थापक लोगों के द्वारा अवगत कराया गया था कि खेत खाली होने की वजह से पशुओं को खुला छोड़ दिया गया था। अब उन्हें निर्देशित किया जा रहा है कि अपने गोवंश को गौ सराय स्थल में ही रखें कि गाय के लिए पर्याप्त भूसा है और जैसी शासन की इच्छा है कि गायों को को आश्रय स्थल के अंदर ही रखा जाए और उनकी व्यवस्था की जाए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires