फोर्ड पेश करेगी नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला

2020-06-23 116

फोर्ड एक नई एसयूवी पर काम कर रही है, जो कि भारतीय बाजार में मौजूद हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से मुकाबला करेगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जिस प्रीमियम एसयूवी पर काम कर रही है, उसका कोडनेम बी745 रखा गया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।