शाजापुर जिले के पिपलिया गांव में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर 8-9-2020 की दरमियानी रात में डकैती करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि डकैती के दौरान डकैत ट्रेक्टर एवं भैंस चुरा कर भाग गए थे जिसकी सूचना थाना कोतवाली में दी गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर एस प्रजापति एवं थाना प्रभारी अजीत तिवारी ने एक टीम बनाकर सरगर्मी से अज्ञात डकैतों की तलाश की जा रही थी। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा दी गई जिस पर टीम ने दबिश देकर पांच आरोपियों को समसखेड़ी जिला देवास से गिरफ्तार कर लिया है वही तीन लोग अभी फरार चल रहे हैं जिनकी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। साथ ही 12 साल से फरार चल रहे हैं शाजापुर जिले के ग्राम बाईहेड़ा निवासी हफीज खां को भी 28 साल बाद सारंगपुर से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि हाफिज खान ने 1992 मैं मोटर एवं पाइप चोरी कर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने तत्कालीन समय में पकड़ कर न्यायालय में पेश किया था लेकिन हफीज खान न्यायालय में पेशी के दौरान 2008 से फरार हो गया था जो जगह बदल-बदल कर अपने परिवार को रख रहा था।