बसरेहर में फूटा कोरोना बम, निकले एक साथ 16 मरीज

2020-06-22 35

इटावा के मुख्य विकास अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी बसरेहर में शाम को आयी रिपोर्ट में बसरेहर के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसमें एक ही परिवार के 15 लोग निकले यह वही परिवार है, जिसमें बीती 18 जून को सैफई ट्रॉमा सेंटर में कोरोना पॉजिटिव के चलते मौत हो गई थी। उसी परिवार के जब 20 जून को सैंपल लिए गए जिसकी रिपोर्ट सोमवार की शाम आई तो पता चला उस घर के सभी 15 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। वही एक कोरोना मरीज बसरेहर का मूल निवासी है, लेकिन करीबन 4 सालों से इटावा बीएसई गली में रह रहा है। जिसकी रिपोर्ट कोरोनावायरस पाई गई। कस्वा बसरेहर में एक साथ 16 मरीजों की कोरोनावायरस रिपोर्ट आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया और लोग भयभीत हो गई।

Videos similaires