21 लाख की चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, SP ने दी जानकारी

2020-06-22 48

कानपुर में 21 लाख की चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार माल हुआ बरामद। नौबस्ता थाना पुलिस को आज उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने 21 लाख रुपए की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास है पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है।आपको बताते चलें कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के उस्मानपुर इलाके में रहने वाले अधिवक्ता रामकुमार सिंह के घर में बीते 15 जून को जब उनका परिवार अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए भीतर गांव गया था उसी रात फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया था और रामकुमार के घर से 2000000 के सोने चांदी के जेवर सहित डेढ़ लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था जिसके बाद पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। एसपी दक्षिण अर्पणा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि देर रात सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर खास की सूचना पुलिस को लगी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोरंग मंडी की के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। 

Videos similaires