प्राईवेट शिक्षको ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन

2020-06-22 24

मंदसौर जिले के शामगढ में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद होने के बाद प्राईवेट स्कूल शिक्षकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। प्राईवेट स्कुल बीते तीन माह से बंद हैं, इसके कारण शिक्षक बेरोजगार हो चुके हैं। परिवार के पालन पोषण में परेशानियां आ रही हैं। इसके कारण प्राईवेट स्कुल के सभी शिक्षको ने मिलकर शासन से मांग की है कि हमें शासन द्वारा आर्थिक रुप से मदद की जाए, जिसके कारण हमारे घर परिवार को कोरोना के चलते स्थिति खराब होने पर उससे हमें शासन से आर्थिक रुप से सहायता मिलने पर परेशानीयों से निजात मिल सके, इन सभी बातो को देखते हुवे आज प्राईवेट शिक्षको द्वारा शामगढ तहसील कार्यालय में जाकर तहसीलदार आर एल मुनिया को ज्ञापन देकर शासन से आर्थिक मदद की मांग की।

Videos similaires