ग्राम अमावता के नहर पुल पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गुस्साए युवाओं का कहना था कि जिस तरह चीन एलएसी पर उल्लंघन कर रहा है, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना जरुरी है। युवाओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी। युवाओं ने केंद्र सरकार से अपील की कि अब वक्त आ गया है, चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए। उन्होंने लोगों से चीन निर्मित वस्तुओं का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील की। अंत में शाहिद्र हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।