अंतरराष्ट्रीय लग्जरी वाहन गिरोह का हुआ पर्दाफाश

2020-06-22 167

राजधानी पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय लग्जरी वाहन चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बीएमडब्ल्यू समेत 50 महंगी गाड़िया पुलिस ने बरामद की है। जिनकी कीमत 5 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। इस गिरोह का नेटवर्क पूरे भारत मे फैला है।

#CarChorArrest #Bhojpuriactor #UP_Police

जिन 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इनमें भोजपुरी एक्टर नासिर भी शामिल है। जो 3 फिल्मों में काम कर चुका है। बिहार जेल से लेकर दिल्ली तक और कश्मीर से लेकर चेन्नई तक फैला हुआ है। नेटवर्क प्राइवेट कम्पनी इंशोरेंस कम्पनी भी इसमें शामिल है इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिये हमने इनोवा खरीदी

#Lucknow #Carchor #Vehiclethiefgang #Internationalgang

Videos similaires