हिंदू लड़के को दिल दे बैठी मुस्लिम लड़की, भागकर की शादी लेकिन

2020-06-22 77

lucknow-girl-atika-masood-seeking-help-by-video-after-love-marriage

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के के साथ प्रेम विवाह कर लिया। दोनों ने 10 रुपए के शपथ पत्र पर अपनी मर्जी से बिना किसी जोर दबाव के शादी करने की बात कही, लेकिन दो प्यार करने वाले इतने आसानी से कहां एक हो पाते हैं। इस छात्रा ने अपने प्यार के लिए धर्म परिवर्तित कर शादी तो रचा ली, लेकिन लड़की के घरवालों को इनका प्यार मंजूर नहीं है। आरोप है कि घरवालों और स्थानीय नेता के दबाव में आकर पुलिस ने लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। अब लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है।

Videos similaires