सहारनपुर- थाना फतेहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बाग में घेराबंदी कर डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 हज़ार की नकदी समेत अवैध हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों पर यूपी, यूके व हरियाणा के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं जिन्हें जेल भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष मनोज चौधरी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार बीती रात्रि उन्हें छुटमलपुर के करीब ग्राम गंगाली स्थित जनहित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास कुछ लोगों के होने की सूचना मिली थी जिस पर वे मय फोर्स उक्त स्थान पर पहुंचे तो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही टीम पर फ़ायर झोंक दिया। जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी आत्मरक्षा में जवाबी फ़ायर करते हुए मौके से भागने का प्रयास कर रहे छः बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ में छुटमलपुर स्थित रामचन्द ज्वैलर्स की दुकान व मकान पर डकैती डालने के लिए एकत्र होने के साथ ही गंगोह क्षेत्र से 60 हज़ार की लूट व हरियाणा के थाना रादौर क्षेत्र से 20 हज़ार लूटना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से एक देसी व एक मसकटी तमंचा, सात ज़िंदा कारतूस, दो खोखे, चार मोबाइल के अलावा 20 हज़ार की नकदी बरामद हुई। बबलू पुत्र लालसिंह, मिंटू पुत्र नाथीराम, अंकित पुत्र महिपाल, सुमित पुत्र भंवर सिंह, हिमांशु पुत्र देवेंद्र व मोहित पुत्र गुरमीत निवासीगण ग्राम ढाएकी थाना नकुड़ ज़िला सहारनपुर बताए गए हैं। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार बदमाशों पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व हरियाणा के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।