बरेली- शीशगढ़ थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शराबी ने एक पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद में अपनी स्कूटी में आग लगा दी। जैसे ही घटना पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने देखा तो तुरंत अग्नि शमन यंत्र का प्रयोग करके आग पर काबू पाया। वही यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी का एक साथी भागने में सफल रहा। जानकारी के मुताबिक रविवार रात गिरधरपुर निवासी सुरेन्द्र अपने एक साथी के साथ शराब के नशे में धुत शेरगढ़ कस्वा के एस्सार पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलबाने गया था। पेट्रोल पंप से सुरेंद्र ने 120 रुपये का पेट्रोल स्कूटी में डलबाया। पेट्रोल डलबाने के बाद पम्प कर्मचारी द्वारा पैसे माँगने पर शराबी ने 50 रुपये दिए 70 रुपये और माँगने पर गुस्साये शराबी ने स्कूटी में आग लगा दी। आग लगने के बाद पम्प कर्मचारियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए अग्नि शमन यन्त्र से आग बुझाने के बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शराबी सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया है। जबकि शराबी का साथी मौके से भाग गया।