पहली बरसात में बाढ़ जैसे हालात

2020-06-22 1

पहली बरसात में बाढ़ जैसे हालात
राजपुरा गांव में घरों घुसा पानी
बरसाती नाला जाम मार्ग अवरुद्ध
झालावाड़ में मानसूनी पहली बरसात ने ही बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं। जिले की ग्राम पंचायत मऊ बोरदा के गांव राजपुरा में अंटा मार्ग पर बरसाती नाले में पाइप अवरुद्ध होने की वजह से बरसात का पानी घरों में घुस गया। इसके चलते घरों में करीब 2.2 फीट पानी हो गया। जिससे आमजन समेत ग्रामीणों को मुसीबत उठानी पड़ रही है।भीमसागर सारोला मार्ग पर बनी रपट के नाले में पानी निकासी नहीं होने की वजह से कीचड़ फैल रहा है। वहीं राजपुरा के वार्ड 7 में भी गली में कीचड़ फैलने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण रामहेतार नागर,धनराज भील,रामबिलास समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या समाधान नहीं हुआ। अगर यही हालात बने रहे तो बारिश के समय परेशानी उठानी पड़ेगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires