झुंझुनूं जिले के बुहाना कस्बे में अभिभाषक संघ बुहाना चुनाव की निर्वाचित कार्यकारिणी को सोमवार को शपथ दिलाई गई। शपथ न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपेंद्र कुमार मीणा ने दिलाई। इस दौरान पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से विधिवत चार्ज ग्रहण कर बार के विकास एवं अधिक्ताहित में अपने की शुरुआत करने की शपथ ली। नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष गुलशन डांगी, उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, सचिव संदीप यादव, सह सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष मनु यादव और पुस्तकालय अध्यक्ष कृष्ण लखेरा व चुनाव अधिकारी नरेश भारद्ववाज ने हस्ताक्षर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।