थाना चिमनगंज पुलिस ने ट्राले के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

2020-06-22 20

उज्जैन में चोरी का खुलासा। उज्जैन के ही रहने वाले फिरोज, समीर और शाहिद ने चुराया ट्राला, थाना चिमनगंज पुलिस ने ट्राले के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। 20 जून शनिवार को फरयादी शाकिर ने थाना चिमनगंज मंडी पुलिस को सूचना दी की आगर रोड पर आकाश पेट्रोल पंप के सामने उसका ट्रक खड़ा था, जो कि रात को गायब हो गया। मामले में पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने ट्रक चोरी की वारदात के खुलासे के लिए सिटी एडिशनल एसपी रूपए द्विवेदी व सीएसपी पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में टीम बनाकर तत्काल खोज शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले संदेह के आधार पर फिरोज खान व समीर से पूछताछ की तो उन्होंने कबूला की ट्रक उन्हीने चुराया है जिसमे उनका एक साथी शाहिद खान भी शामिल है। पुलिस ने फिरोज व समीर के पास से ट्रक जप्त कर लिया है वही शाहिद अभी फरार है ।12 घंटे के भीतर चोरी की इस वारदात का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस टीम को ₹5000 का इनाम की घोषणा की है।

Videos similaires