ग्राम मोतीपुरा में फरियादी अर्जुन के साथ आरोपी राजेश, जितेन्द्र, राहुल ने लव मैरिज की बात को लेकर आरोपियों ने फरियादी व उसके भाई दीपक को कुल्हाड़ी व पाइप से मारपीट की। चोट पहुचाई, गालियां देकर जान मारने की धमकी दी, जिस पर घट्टिया पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, व 324 व 294 व 506 व 34 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।