International Day of Yoga - वाराणसी में श्रीबाबा ने योग दिवस पर किया अद्भुत जलयोग

2020-06-21 108

वाराणसी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार हर साल की तरह कोई बड़ा आयोजन तो नहीं किया गया है लेकिन लोग अपने अपने तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग किया। पर श्री बाबा का योग कुछ अलग अंदाज़ वाला था। उन्होने वाराणसी में गंगा की लहरों पर यौगिक क्रियाएं कीं और इस दुर्लभ विद्या का प्रदर्शन किया। श्रीबाबा ने गंगा की बीच धारा में उतरकर सांस रोककर हैरत अंगेज़ योगासन किये। श्रीबाबा का दावा है कि वो पिछले 40 साल से इस तरह से जलयोग कर रहे हैं।

भगवा वस्त्र में गंगा में किया जलयोग
योग दिवस के मौके पर श्रीबाबा ने पहले मां गंगा को प्रणाम कर उनसे प्रार्थना की इसके बाद भगवा वस्त्र पहने हुए ही वो पांचगंगा घाट के सामने उस पर पानी में उतर गए। कुछ देर तैरने के बाद उन्होने पानी में जलयोग शुरू किया और गंगा की लहरों पर पद्मासन, फिर शवआसन और उसके बाद ज्ञानमुद्रा, शक्ति चालनी मुद्रा, जपमुद्रा जैसी यौगिक क्रियाओं का भी प्रदर्शन किया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires