12 घंटे बाद नशे की हालत में पकड़ा गया कोरोना मरीज

2020-06-21 1,936

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी में निकला कोरोना पॉजिटिव बीते 12 घंटे से फरार था। पुलिस ने उसे आखिर हिरासत में ले लिया और स्वास्थ्य टीम के द्वारा उसे उसे कोरनटाइन सेंटर भेज दिया।फर्रुखाबाद जनपद में गायव कोरोना पाजिटिव युवक तक़रीबन 12 घंटे के बाद स्थानीय लोगो की मदद से नशे की हालत में रोड पर मिला कोरोना पाजीटिव युवक जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के गंगा नगर मोहल्ले का एक युवक कीकोरोना पाजिटिव रिपोर्ट कल रात आई युवक को स्वास्थ्य बिभाग ने युवक को कोरोना पजितिवे होने की जैसे ही सूचना दी कि युवक अपने घरसे सुबह गायव हो गया युवक के गायव होने की सूचना जब मिली तो जिला प्रशासन में हडकंप मच गया

Videos similaires